क्या कोरोना सच में समाप्त हो चूका
है ? क्या कोरोना कि तीसरी लहर आ
सकती है ? क्या फिर से lockdown
लग सकता है ? क्या कोरोना कि तीसरी
लहर आ चुकी है ? कितना खतरनाक हो
सकता है कोरोना कि तीसरी लहर ?
ऐसे बहुत सारे सवाल है , जो लगभग हर व्यक्ति के
मन में आ रहे होंगे , तो चिंता मत कीजिये आज हम इस
पोस्ट में आपके सरे सवालों का जवाब देने का प्रयाश
करेंगे . बस आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना . पोस्ट
बड़ा हो सकता है क्यूंकि जानकारी देना जरुरी भी है .
आईये शुरू करते हैं ...........
क्या कोरोना समाप्त हो चूका है ?
इस सवाल का जवाब एकदम सही कोई नहीं बता सकता
क्यूंकि कोरोना का पूरी तरह से समाप्त हो जाना
ये संभव नहीं है . अब ये क्यूँ नहीं है ये जानने का
प्रयाश
करते हैं .
इस पृथ्वी पर जितने भी प्रजाति होती हैं वो सब
जन्म लेते हैं और सब मरते भी हैं , लेकिन एक
वायरस ऐसा प्राणी है जो नाही पूरी तरह जन्म
लेता है और नाही पूरी तरह मृत्यु को प्राप्त होता
है .
हाँ , बस उसके असर को ख़तम किया जा सकता
या फिर कुछ ऐसे conditions हो सकते हैं जिसपे
वायरस सजीव से निर्जीव हो सकते हैं , लेकिन जैसे ही
किसी सजीव शरीर से जुड़ेंगे, वो तुरंत ही सजीव हो जायेंगे
.
कोरोना भी कुछ इसी तरह का वायरस है जिसका पूरी
तरह से समाप्त हो जाना लगभग असंभव है , तो आप
समझ गए होंगे कि कोरोना वायरस कि क्या रिपोर्ट है .
ओमिक्रोन (Omicrone) वायरस क्या है ?
यह कोई नया वायरस
नहीं बल्कि कोरोना का ही
एक नया रूप है जिसका नाम है Omicron .
भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना के नए
varient ने दस्तक दे दी है .
इसे कोरोना का तीसरा लहर भी बताया जा रहा है .
शुरुआती जानकारी के अनुसार ओमीक्रोने से संक्रमित
व्यक्ति के लक्षण डेल्टा varient से अलग और हलके हैं .
कोरोना वायरस में हुए म्युटेशन कि वजह से इस वायरस
के डीएनए स्त्रन्ड्स में कुछ इस तरह के बदलाव हुए हैं
जिसकी वजह से यह पहले के मुकाबले ज्यादा
शक्तिशाली बताया जा रहा है .
कोरोना के मुकाबले ये ज्यादा खतरनाक हो सकता
है , इसमें कोई शक नहीं है इसलिए आपको जानकारी
होनी चाहिए .
क्या कोरोना कि तीसरी लहर आ चुकी है ?
इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना कि तीसरी लहर आ
चुकी है . Omicrone ने दस्तक दे दी है और इसने
पूरी दुनिया भर में धीरे – धीरे अपने प्रकोप को फैलाना
शुरू कर दिया है .
शुरुआत के दिनों में इससे संक्रमित मरीज़ भी
पायें गए हैं . इस वायरस से संक्रमित मरीज़ सबसे
पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया था उसके बाद
विश्व के अन्य देशों में भी पाया गया है .
हमारे देश भारत में भी इससे संक्रमित लोग
पाए गए हैं , उन्हें हॉस्पिटल्स के द्वारा पूरा
इलाज किया जा रहा है आशा है कि वो जल्द
ही ठीक हो जायेंगे .
भारत समेत कई अन्य देशों में भी omicrone
ने दस्तक दे दी है , अब हमे सतर्क रहने कि
ज्यादा जरुरत है .
कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना कि तीसरी लहर Omicrone ?
पिछले बीते वर्षों में हमने देखा है कि कोरोना
ने ना जाने कितने मासूम लोगों कि जाने ले ली
हैं. इस बात से हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की
कोरोना वायरस कितना खतरनाक था हमारे
लिए .
कोरोना वायरस बिलकुल नया वायरस था
हमारे मेडिकल साइंस के लिए शायद
इसकी वैक्सीन बनाने में इतना वक्त
लग गया.
यह वायरस जब इन्शानी शरीर में अपना
कब्ज़ा ज़माने कि कोशिश करता तब तब
हमारा शरीर इसे रोकने
का प्रयाश करता
फिर भी यह वायरस हमारे शरीर के लिए
इतना नया था कि हमारे शरीर के इम्यून
सिस्टम को , इस वायरस को समझने में 7 से
14 लग जाते थे.
जिस कारण हमारे इम्यून सिस्टम को ठीक तरह
से यह वायरस पकड़ में ही नहीं आता था और
जब तक यह उस वायरस से लड़ना शुरू करता
तब तक इन्शान मौत के घाट उतर जाता .
इस वायरस का इतना प्रकोप था कि लाश को
भी प्लास्टिक या एल्युमीनियम से पूरी तरह से
पैक करके दफना दिया जाता या जला दिया
जाता था .
इसका कारण यह था कि यह वायरस किसी
को न फैले , और कोई और इससे संक्रमित
ना हो जाये .
अब बात है omicrone कि तो यह वायरस
कोरोना में हुए कुछ म्युटेशन या बदलाव कि
वजह से यह पहले के मुकाबले ज्यादा
शक्तिशाली हो सकता है . ऐसी शंका कि
जा रही है .
अभी तक इस वायरस के कारण ज्यादा
मात्रा में मौतें नहीं हुई हैं लेकिन इसकी पूरी
संभावना है कि अगर सावधानी नहीं बरती
गयी तो गिनती बढ़ने में समय नहीं लगेगा .
इस वायरस का जो आधार है वो कोरोना
ही है , इसका मतलब यह है कि लगभग
चीज़ें वही होंगी और जो म्युटेशन हुआ है
वो कुछ खतरनाक हो सकता है .
क्या लक्षण है omicrone के ?
इसे कोरोना वायरस का नया version
हम बोल सकते है , इसमें 90 % चीज़े
वही होंगी जो कोरोना के लक्षणों में थे
छींक आना
सर में दर्द होना
शरीर का कमज़ोर हो जाना
बुखार आना
वजन का घटते रहना
इस वायरस के कुछ अन्य लक्षण भी
बताये जा रहे हैं कि इसमें मनुष्य को
नींद और थकन बहुत ज्यादा महसूस
होती है और अगर जल्दी उसका इलाज
नहीं किया गया तो उसकी मौत भी हो
सकती है .
क्या फिर से lockdown हो सकता है ?
यह सवाल बहुत ही सामान्य है और इसका
एक सामान्य का उत्तर भी है कि जी हाँ
बिलकुल lockdown लग सकता है .
अगर इस वायरस से मौतों कि संख्या
बढ़नी शुरू हुई तो सरकार के पास
lockdown के अलावा और कोई
रास्ता नहीं रहेगा और ये 60 / 40 %
तय है कि lockdown लगेगा ही लगेगा .
जो लोग वैक्सीन का दोनों डोज़ लगवा
चुके हैं वो ये न समझे कि उन्हें यह असर
नहीं करेगा.
आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि
यह कोरोना नहीं है , यह उसका नया
version है तो वैक्सीन वाले भी सावधान
रहें .
इससे कैसे बच
सकते हैं ?
यह वायरस का इलाज तो अभी तुरंत
नहि आया है लेकिन हम कोरोना के
प्रोटोकॉल को follow करके इसके
सन्क्रमण से बच सकते हैं .
लोगों से 2 गज़ कि दुरी बना कर रखें .
मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें
senitizer का प्रयोग करें .
अपने हाथों को साबुन से बराबर धोएं .
किसी भी बीमार व्यक्ति के पास न जाएँ .
स्वस्थ भोजन करें . ताज़ी हरी भरी सब्जियों का सेवन करें .
Omicrone वायरस तब तक खतरनाक नहीं हो सकता
जब तक हम गलती न करें और कोरोना के नियमों का
बराबर पुरे ईमानदारी से पालन करें .
कोरोना कि वजह से ना जाने कितने लोगों ने अपनों
को खोया है , तो वो समय आ गया है , अब आप
इस बीमारी से परिचित हो चुके है तो अब आपकी
और आपके परिवार कि ज़िन्दगी आपके हाथों
में है , इसे बचाकर रखें , सावधान रहे ......
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको
काफी जानकारी प्रदान किया होगा
और अगर आपको इसके बारे में और
कोई जानकारी चाहिए होगी तो आप
हमे कमेन्ट कर सकते हैं और इस पोस्ट
को सब्सक्राइब करें
अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद . तब तक खतरनाक नहीं हो सकता
जब तक हम गलती न करें और कोरोना के नियमों का
बराबर पुरे ईमानदारी से पालन करें .
कोरोना कि वजह से ना जाने कितने लोगों ने अपनों
को खोया है , तो वो समय आ गया है , अब आप
इस बीमारी से परिचित हो चुके है तो अब आपकी
और आपके परिवार कि ज़िन्दगी आपके हाथों
में है , इसे बचाकर रखें , सावधान रहे ......
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको
काफी जानकारी प्रदान किया होगा
और अगर आपको इसके बारे में और
कोई जानकारी चाहिए होगी तो आप
हमे कमेन्ट कर सकते हैं और इस पोस्ट
को सब्सक्राइब करें
अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद .